हेलो दोस्तों ,कैसे हैं आप। मैं हूँ आपका दोस्त प्रतीक और आज हम सीखेंगे कि ,
किसी कम्प्यूटर में छुपी हुई फाइल और फोल्डर को कैसे देखा जाता है। तो
आइए सीखते है :-----
स्टेप 1 :-- my computer पर राइट क्लिक करें और फिर open पर क्लिक करें।
नीचे दी गई फोटो में देखें।
स्टेप 2 :-- जैसे ही हम open पर क्लिक करते हैं ,एक नया विंडो हमारे हमारे सामने खुलता है। यहाँ पर हम organize पर क्लिक करेंगे।
जैसा कि नीचे दी हुई इमेज में दिखाया गया है।
स्टेप 3 :-- अब हम folder and search options पर क्लिक करेंगे ,जैसा कि नीचे दी हुई
इमेज में दिखाया गया है, लाल घेरे के अंदर ।
इमेज में दिखाया गया है, लाल घेरे के अंदर ।
स्टेप 4 :-- जैसे ही हम folder and search options पर क्लिक करते हैं ,एक नया विंडो
हमारे सामने खुलता है ,यहाँ पर हम view पर क्लिक करेंगे। जैसा कि नीचे दी गई इमेज
में दिखाया गया है।
स्टेप 5 :-- यहाँ पर हम show hidden files,folders and drivers ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
स्टेप 6 :-- show hidden files,folders and drivers पर क्लिक करने के बाद ,apply पर
क्लिक करें और फिर ok पर क्लिक करें।
नोट :-- अब हम सारी छुपी हुई फाइल ,फोल्डर और ड्राइवर्स को देख सकेंगे। वो जिस ड्राइव
में होंगे वहा पर जा करके। अब वो हमें आसानी से दिख जायेंगे।
English में पढ़ने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करें
Comments